Sports

PAK vs NZ T20: पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को कप्‍तान बनाकर चौंकाया

blog_image_660d14a0bdd48

PAK vs NZ T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 17 से 27 अप्रैल होने वाली पांच मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। हालांकि न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं ने टीम के कप्तान की घोषण कर सभी को चौंका दिया । 

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौर के लिए  अनुभवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपना कप्तान नियुक्त किया है। जो पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। वह पिछले साल मार्च से चोटिल होने के कारण बाहर थे। चोट से उबरने के बाद उन्होंने क्रिकेट में शानदार वापसी की। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा कि ब्रेसवेल ने पिछले साल चोट से उबरने में सराहनीय धैर्य और समर्पण दिखाया था। 

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता ने कही ये बात

वेल्स ने कहा, "माइकल को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा और उन्हें फिर से क्रिकेट खेलते देखना रोमांचक है। एड़ी की चोट के बाद वह फिर से अच्छा खेल रहे हैं, यह उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।" "वह एक अच्छे लीडर हैं। उनके पास वेलिंगटन के साथ-साथ न्यूजीलैंड ए और न्यूजीलैंड XI टीमों की कप्तानी करने का अनुभव है, जो हमें पाकिस्तान में टीम का नेतृत्व करने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।"

ये भी पढ़ें..RCB vs LSG Playing XI: राहुल के सामने आज होगी विराट चुनौती, युवा मंयक यादव पर रहेगी सबकी नजर

बता दें कि ब्रेसवेल उस टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनुभवी टी20 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें पिछले टी20 विश्व कप टीम के सात सदस्य शामिल हैं। साथ ही दो युवा खिलाड़ी टिम रोबिंसन और विलियम ओ राउरके को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। 

न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा

दरअसल न्यूजीलैंड को अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो आईपीएल या अन्य कारणों से भाग लेने में असमर्थ हैं। केन विलियमसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, ग्‍लेन फिलिप्‍स, ट्रेंट बोल्‍ट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्‍यूसन, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ी आईपीएल टीमों का हिस्‍सा हैं।

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, बेन लिस्टर, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफ़र्ट, कोल मैककोनी, विल ओ'रूर्के, ईश सोढ़ी।

पांच मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल:-

पहला टी20: 18 अप्रैल, रावलपिंडी

दूसरा टी20: 20 अप्रैल, रावलपिंडी

तीसरा टी20: 21 अप्रैल, रावलपिंडी

चौथा टी20: 25 अप्रैल, लाहौर

पांचवां टी20: 27 अप्रैल, लाहौर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)