फीचर्ड लाइफस्टाइल

New Year Wishes 2023: नए साल पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

new-year2

नई दिल्लीः कुछ ही दिनों बाद नये साल की शुरूआत हो जाएगी। पुराने साल में अब कुछ ही दिन शेष रहे गये हैं। हर किसी की यही चाहत होती है कि आने वाला नया साल उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति ले जाए। साथ ही प्रगति के नये अवसर भी लेकर आए। इसीलिए हर व्यक्ति अपने परिजनों और शुभचिंतकों ने नये साल की बधाई भी देते हैं। वहीं कुछ लोग अपने करीबियों को प्रेरणादायक विचारों के साथ नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। तो अगर आप भी अपने प्रियजनों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों की मदद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें..New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी में इन ट्रिक्स का करें...

  1. नये साल के शुभकामना संदेश
    बीत गया जो साल, भूल जायें,
    इस नये साल को गले लगायें,
    करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाके,
    इस साल आपके सारे सपने पूरे जायें।
  2. सोचा किसी अपने से बात करे,
    किसी अपने को याद करे,
    किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
    दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें।
  3. सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
    खुशियों के अनमोल उपहाया लाया है नववर्ष,
    आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
    महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
  4. नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
    नया दिन एक प्यारी मुसकान के साथ,
    आपको ये नया साल मुबारक हो,
    मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
  5. इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
    दिल में यादों के चिरागों को जलाये रखना
    बहुत प्यारा राह 2022 में साथ आपका
    बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)