मुंबईः फिल्म अभिनेता ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘पिप्पा’ की रिलीज डेट मेकर्स ने तय कर दी है। यह एक देशभक्ति फिल्म होगी। फिल्म में ईशान खट्टर ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के अलावा दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी।
यह फिल्म अगले साल 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘पिप्पा’ की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सी सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है। साल 1971 में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी उन्हीं की किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ पर आधारित है। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल अगस्त में हुई थी।
यह भी पढ़ें-रायबरेली : कार से टकराई स्कूल वैन, चालक समेत कई मासूम बच्चे घायल
‘पिप्पा’ रविंद्र रंधावा, तन्मय मोहन और राजा कृष्ण मेनन द्वारा सह-लिखित है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं। यह फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)