Uttarakhand: इस साल की चारधाम यात्रा के दौरान प्रदूषण को कम करने के लिए परिवहन विभाग एक नया प्रयोग कर रहा है। यात्रा में अब इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग और संचालन को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। आरटीओ अधिकारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार इलेक्ट्रिक वाहन, चाहे वह कमर्शियल हो या निजी, उन्हें चारधाम आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ऐप के माध्यम से ले सकेंगे जानकारी
इसके अलावा चारधाम यात्रा के रूट मार्ग पर 28 चार्जिंग स्टेशन लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए नोडल एजेंसी जीएमवीएन को बनाया गया है। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि, चार्जिंग स्टेशन की सम्पूर्ण जानकारी लोग ऐप के माध्यम से ले सकेंगे।
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
आपको बता दें कि, फरवरी 2018 में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में वाहनों से लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता जताई गई थी। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसी कड़ी में देहरादून में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला और वाहनों की संख्या बढ़ी, लेकिन अब तक एक भी ईवी चार्जिंग स्टेशन नहीं बना है।
ये भी पढ़ें: यूपी इन 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी कमजोर, देखें पूरी लिस्ट
वहीं अब ऐसे में अब परिवहन विभाग योजना बना रहा है कि, प्लेन क्षेत्रों में हर 9 किलोमीटर और चारधाम यात्रा रूट में हर 30 किमी पर एक चार्जिंग स्टेशन होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)