प्रदेश मध्य प्रदेश

विष्णुदत्त शर्मा बोले- युवाओं के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोलेगी नई शिक्षा नीति

Vishnu-Dutt-Sharma

भोपालः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट किया है। शर्मा ने कहा है कि नई शिक्षा नीति लागू होने पर प्रदेश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का लाभ मिलेगा और उनके सामने रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि देश में मध्यप्रदेश की छवि एक नवाचार करने वाले राज्य की रही है और अपनी इसी छवि के अनुरूप मध्यप्रदेश नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश की जनता तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द ही नई शिक्षा नीति के सकारात्मक प्रभाव दिखाई देंगे। इसके लागू होने पर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को न सिर्फ देश के महापुरुषों, संस्कृति और इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य में देखने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे विभिन्न विषयों पर मौलिक शोध भी कर सकेंगे जिनका लाभ देश और दुनिया को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई, तीन SHO समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा इसी के साथ यह भी कहा है कि नई शिक्षा नीति में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों तथा कौशल विकास पर अधिक जोर दिया गया है। इससे जहां प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे, वहीं प्रदेश में स्थापित विभिन्न उद्योगों को भी उनकी जरूरत के अनुसार कुशल कर्मचारी मिल सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)