काठमांडूः खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बाहर है। पंजाब पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी धरपकड़ में लगी है। पंजाब पुलिस तमाम जगहों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पा रहा है। इस बीच भारत के अनुरोध पर नेपाल सरकार ने अमृतपाल सिंह को अपने देश की निगरानी सूची में डाल दिया है। भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया था कि अमृतपाल को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए।
ये भी पढ़ें..आकाश में आज दिखेगा दुर्लभ नजारा, 5 ग्रहों की होगी पंचायत, चांद बनेगा साक्षी
इसकी पुष्टि नेपाल के इमिग्रेशन विभाग के सूचना अधिकारी कमल प्रसाद पांडेय ने की है। नेपाली अधिकारी के मुताबिक, भारतीय एजेंसियों ने अमृतपाल के नेपाल में छिपे होने की आशंका जताई है. कमल प्रसाद पांडेय ने बताया है कि इस संबंध में भारतीय दूतावास से एक लिखित नोट और अमृतपाल के पासपोर्ट की कॉपी भेजी गई है. भारत के अनुरोध के मद्देनजर नेपाल के हवाई अड्डे और अन्य निकासी मार्गों को अलर्ट कर दिया गया है।
साथ ही भारत से सटे हुए सभी सीमा नाको पर चेक जांच प्रक्रिया को सख्त कर दिया गया है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। भारत से आने वाले लोगों के परिचय पत्र की जांच की जा रही है। शंका के आधार पर नेपाल के भीतर कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
देश
फीचर्ड
दिल्ली