काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ’प्रचंड’ सितंबर में अमेरिका और चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान किया। अभी तक यह असमंजस था कि वह अमेरिका का दौरा करेंगे या चीन को प्राथमिकता देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि वह दोनों देशों का दौरा एक साथ करेंगे। चितवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रचंड ने सितंबर के दूसरे हफ्ते में पहले अमेरिका और फिर चीन का दौरा करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी भारत यात्रा बेहद सार्थक रही और ऊर्जा के क्षेत्र में ऐतिहासिक समझौता हुआ, उसी तरह उनकी चीन यात्रा के दौरान ऊर्जा के साथ-साथ कृषि के क्षेत्र में भी एक बड़ा समझौता होने जा रहा है। प्रधानमंत्री प्रचंड सबसे पहले न्यूयॉर्क में होने वाले सतत विकास शिखर सम्मेलन 2023 में शामिल होंगे। 18-19 सितंबर को होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे। विकासशील देश की ओर कदम बढ़ा रहे नेपाल के लिए यह सम्मेलन काफी अहम होने वाला है।
ये भी पढ़ें..रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से गरमाई सियासत, CM खट्टर बोले-राक्षस...
प्रधानमंत्री का 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसके बाद प्रचंड चीन दौरे पर रवाना होंगे। उन्हें 23 सितंबर को चीन में होने वाले एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होना है। अपनी चीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रचंड चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच कृषि, ऊर्जा, रक्षा, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में समझौते की तैयारी है। चीन की तरफ से बीआरआई, जीएसआई जैसे रणनीतिक मामलों में समझौता करने का दबाब दिया जा रहा है।
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि चीन के साथ समझौते की तैयारी की जा रही है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि बीआरआई कार्यान्वयन पर समझौता होगा या नहीं। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि चीन की सुरक्षा रणनीति जीएसआई में नेपाल के भाग लेने की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सुरक्षा रणनीति में शामिल होना नेपाल की पारंपरिक विदेश नीति के खिलाफ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)