मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी आवाज के दम पर मुकम्मल स्थान बनने वाली मशहूर सिंगर नेहा राज का नया गीत ‘चदरिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हो गया। इस गाने में अभिनेत्री सबा खान अपनी अदाओं से दर्शको को लुभाती नजर आ रही हैं।
‘चदरिया’ सांग में सबा की नई-नई शादी हुई है। सबा खान और नेहा राज का यह बड़ा ही मजेदार और रोमांटिक गाना है, जिसे अच्छे लोकेशन पर पिक्चराइज किया गया है। इस गाने की खास बात है बैकग्राउंड डांस। इसमें उल्टी पगड़ी पहने हुए डांस किया जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘चदरिया’ गाने के बोल पूजा द्विवेदी ने लिखे हैं।
ये भी पढ़ें..‘द कश्मीर फाइल्स’ के निदेशक के प्रस्ताव पर सीएम शिवराज की...
इसकी सिंगर नेहा राज हैं। यह सांग सबा खान पर फिल्माया गया है। इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन की है। इसे एडिट मीत जी ने किया है। इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी जुबैर शाह और पंकज सोनी ने संभाली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)