फीचर्ड मनोरंजन

नेहा कक्कड़ ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, बोलीं-स्ट्रगल इज रियल

HS-2021-05-04T175823.468

मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है, जिसमें से एक तस्वीर नेहा के बचपन की है। बचपन की इस तस्वीर में नेहा स्टेज पर माइक लेकर जागरण में गाती हुईं दिख रही हैं। इस तस्वीर में नेहा के अलावा उनके मम्मी-पापा और भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं। जहां नेहा माइक पर गाती दिख रही हैं। वहीं टोनी अपनी मां के आगे बैठे नजर आ रहे हैं और माइक पकड़े हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में नेहा किसी करीबी के साथ नजर आ रही हैं।

नेहा ने इन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-आप यहां स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि जब मैंने गाना शुरू किया तो मैं कितनी छोटी थी। वहीं सिर्फ मैं ही नहीं, आप टोनी कक्कड़ को भी यहां देख सकते हैं, मां के आगे बैठे हैं और पापा उनके बगल में बैठे हैं। वो कहते हैं ना कि ‘स्ट्रगल इज रियल’। ये बात हमारे मामले में वास्तविक है। हम कक्कड़ एक गर्वित परिवार हैं। जब आप दाईं ओर स्वाइप करते हैं, तो आप एक सुंदर आदमी के साथ मेरी वर्तमान तस्वीर देखेंगे। ये वही हैं जिसने मेरे जीवन की इस सबसे सुंदर तस्वीर हमें सौंपी है। धन्यवाद सर आपने सबसे प्यारी तस्वीर हमें देकर मुझे और ज्यादा मेहनत करने की शक्ति दी है। जय माता दी!!

यह भी पढ़ेंःभारी बारिश और बादल फटने से 300 परिवार हुए प्रभावित, डीएम...

नेहा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही फैंस और मनोरंजन जगत की हस्तियां नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।