
मुंबईः बाॅलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ अपनी आवाज और चुलबुली अदाओं के लिए जानीं जाती हैं। वह अपनी बेहतरीन आवाज से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं। नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पेरिस टूर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। पेरिस में स्थित एफिल टावर के सामने नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने एक दूसरे को किस भी किया। तस्वीरों में लाल कलर की ड्रेस में नेहा जहां गजब की खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने ओवैसी को बताया सपा का एजेंट, कहा- जनता की भावनाओं को भड़काने वालों की खैर नहीं
वहीं रोहनप्रीत सिंह ऑफ व्हाइट कलर की आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा कि प्यार का शहर पेरिस दिखने में बेहद सुंदर है लेकिन तब ही जब तुम मेरे आस-पास हो, तुम्हारे बगैर नहीं। माई लव रोहनप्रीत सिंह। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ की यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस इन तस्वीरों पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)