देश

Khunti: डाॅक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद कपड़ा पेट में छोड़ा, एफआईआर

FIR
खूंटी (Khunti): जिले के सदर अस्पताल स्थित मातृ शिशु अस्पताल में एक गर्भवती महिला के प्रसव के बाद चिकित्सक डॉ रेखा कुमारी द्वारा पीड़िता के गर्भ में कपड़ा छोड़ कर टांके लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, खूंटी के भगत सिंह चौक के पास रहने वाले रितेश कुमार गुप्ता की पत्नी चिन्मय गुप्ता को जब पेट में दर्द हुआ और उन्होंने टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में इलाज कराया तो पता चला कि डॉक्टर ने उनके पेट में एक कपड़ा छोड़ दिया है। टीएमएच के डॉक्टर ने पीड़ित चिन्मय गुप्ता के पेट से कपड़ा निकाल दिया है। चिन्मय गुप्ता का प्रसव खूंटी के सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में हुआ। रितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रसव पीड़ा के कारण उन्होंने अपनी पत्नी चिन्मय गुप्ता को 29 नवंबर 2023 को सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया था। ये भी पढ़ें..Dhamtari: प्रधानमंत्री जनमन योजना से कमारो की बदल रही जिंदगी, दिख रहा सकारात्मक असर उनका ऑपरेशन डॉ रेखा कुमारी और उनकी टीम ने किया। ऑपरेशन के दौरान पीड़िता के पेट में एक कपड़ा रह गया था। इसका खुलासा एमसीएच खूंटी और टीएमएच जमशेदपुर की रिपोर्ट से हुआ है। इस मामले में पीड़िता के पति ने खूंटी थाने में मामला दर्ज कराया है, साथ ही उपायुक्त को लिखित जानकारी दी। इस पर शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा, एसडीओ अनिकेत सचान व सिविल सर्जन डॉ. नागेश्वर मांझी ने मातृ शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर सत्यता की जांच की। एसडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जांच करायी गयी, जिसमें डॉक्टर द्वारा पीड़िता के गर्भ में कपड़ा छोड़ने का मामला सामने आया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)