प्रदेश हरियाणा

रेवले स्टेशन के बाहर बनाई गई नीरज चोपड़ा की 180 फीट ऊंची पेंटिंग, खेल अधिकारी ने किया उद्घाटन

Capture-4

पलवल: ओलंपिक गेम्स में राष्ट्र का नाम रोशन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा ने जहां पूरी दुनिया में भारत का झंडा मजबूती से लहराया, वहीं पलवल जिले में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट यूनिस खान व उनकी टीम द्वारा पलवल के रेलवे स्टेशन के समीप 180 फीट की नीरज चोपड़ा की एक पेंटिंग बनाई। इस पेंटिंग का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी मैरी मसीही, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स पलवल के इंस्पेक्टर बलवान सिंह व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने रिबन काटकर किया।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मैरी मसीही ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावनाओं को बढ़ाने के लिए व युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यूनिस खान और उनकी टीम वीरपाल, चेतन, कृष्णा, अनुज, ओम कुमार द्वारा यह पेंटिंग बनाई गई है। इस पेंटिंग के जरिए लोगों को खेल के प्रति एक सार्थक मैसेज जाएगा। जिससे युवा खेलों के प्रति अपना समर्पण दर्ज करेंगे। जिस तरीके से नीरज चोपड़ा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं, उसी तरीके से आने वाले समय में पलवल के खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।

वहीं इस मौके पर आर्टिस्ट यूनुस खान ने पेंटिंग को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यह पेंटिंग युवाओं को खेलों के प्रति अपनी भावनाएं बढ़ाने और खेलों के प्रति अपना समर्पण दर्ज करने के लिए बनाई गई है। जिस तरीके से कड़ी मेहनत करके नीरज चोपड़ा ने देश को स्वर्ण पदक दिलाया है, उसी कड़ी में पलवल के खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत करके देश को स्वर्ण पदक दिलाएं।

यह भी पढ़ेंः-रुपयों से भरी चार कारें और हेलीकाॅप्टर लेकर अफगानिस्तान से फरार हुए अशरफ गनी

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स पलवल के थाना प्रभारी बलवान सिंह ने यूनुस खान व उनकी टीम को ढेर सारी बधाइयां दीं और उनकी इस शानदार पेंटिंग के लिए उनका हौसला बढ़ाया। दरअसल अभी तक पूरे हरियाणा में नीरज चोपड़ा की इससे बड़ी पेंटिंग नहीं बनाई गई है। यह पेंटिंग पूरे हरियाणा में सबसे बड़ी पेंटिंग है, जिसे आर्टिस्ट यूनिस खान व उनकी टीम द्वारा करीब 48 घंटे में पूरा कर लिया गया। यह पेंटिंग 128 फीट की है। इस पेंटिंग को इतना बड़ा बड़ा रूप इसलिए दिया गया, क्योंकि आने जाने वाले लोगों को यह पेंटिंग स्पष्ट तौर पर दिखाई दे और इस पेंटिंग द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से जो संदेश दिया जाना है, वह भी लोगों तक आसानी से पहुंच सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)