मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के पूर्व पति मधु मंटेना दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। मधु मंटेना ने 11 जून को इरा त्रिवेदी से शादी कर एक नई जिंदगी की शुरुआत की। उनकी शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।
इरा त्रिवेदी के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद मधु मंटेना ने शादी समारोह से खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया,"अब मैं कर चुका हूं। मैंने अपने जीवन में पहले कभी खुशी और खुशी के ऐसे पलों का अनुभव नहीं किया।" इस फोटो पर मसाबा गुप्ता की मां और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कमेंट किया है। बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कपल को बधाई दी है। इससे साफ है कि रिश्ता भले ही टूट गया हो, लेकिन इनके बीच का रिश्ता अब भी जिंदा है।
यह भी पढ़ेंः-Tamannaah Vijay: ‘वे मेरी खुशी के स्रोत हैं…’ तमन्ना ने विजय...
उल्लेखनीय है कि मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। मधु मंटेना और मसाबा गुप्ता ने साल 2015 में शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद इनका तलाक हो गया। साल 2019 में मधु मंटेना से ब्रेकअप के बाद मसाबा सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही थीं। कुछ सालों तक डेट करने के बाद मसाबा ने जनवरी में सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
मनोरंजन