फीचर्ड मनोरंजन

मसाबा के सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो पर नीना गुप्ता बोली-‘हे भगवान’

HS - 2021-06-19T173907.588

मुंबईः अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इन सब के बीच नीना गुप्ता की बेटी एवं मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने माँ नीना गुप्ता का एक पुराना टीवी विज्ञापन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- अगली बार जब मैं लंच के लिए आऊं तो मैँ ऐसी ही परफॉर्मेंस की उम्मीद करती हूं मां। मसाबा द्वारा शेयर किया गया यह विज्ञापन एक प्रेशर कुकर ब्रैंड का है। नीना का यह विज्ञापन 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर काफी पॉपुलर हुआ करता था। सोशल मीडिया पर मसाबा के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

वहीं उनकी माँ नीना गुप्ता इसे देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने मसाबा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- हे भगवान। उल्लेखनीय है, नीना गुप्ता ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘साथ-साथ’ से की थी। साल 1982 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म गांधी में अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद नीना कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, उनका फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वर्ग, कल की आवाज, खलनायक, फिर तेरी कहानी याद आई,मेरी बीवी का जवाब नहीं, तेरे संग, वीर द वेडिंग, मुल्क, बधाई हो, पंगा, शुभ मंगल ज्यादा सावधान आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा नीना छोटे पर्दे की कई धारावाहिकों में भी नजर आईं ,जिनमें खानदान, यात्रा, जूनून आदि शामिल हैं। यह भी पढ़ेंःपूर्व आईएएस एके शर्मा बने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, दो प्रदेश मंत्री भी नियुक्त

फिल्मों की तरह ही नीना की जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव रहे। करियर की शुरुआत में नीना को वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया। दोनों को रिश्ता दिन पर दिन गहराता गया और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान नीना प्रग्नेंट हो गईं, लेकिन नीना ने दुनिया वालों की परवाह नहीं की और साल 1988 में नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया। विवियन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे, जिसके कारण नीना ने उनसे शादी नहीं की। सिंगल मदर होते हुए भी उन्होंने मसाबा को अच्छी परवरिश थी। एक लम्बे वक्त के बाद नीना ने 15 जुलाई,2008 को दिल्ली के चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली। नीना और विवेक आज एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। विवेक ने नीना को मसाबा को खुशी-खुशी स्वीकार किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना जल्द ही फिल्म ‘83’ और ‘गुडबाय’ में नजर आयेंगी।