दिल्ली

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई NDA की बैठक, 8 जून को हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण

nda-meeting

नई दिल्ली:  भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एनडीए की अहम बैठक हुई। पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के कई नेता मौजूद रहे।

8 जून को शपथ ले सकती है नई सरकार

बताया जा रहा है कि एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने मोदी को जीत की बधाई दी और उनके नेतृत्व में आस्था भी जताई। सूत्रों के मुताबिक एनडीए के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को हो सकता है। 

यह भी पढ़ें-Cm Yogi Adityanath Birthday: 52 साल के हुए सीएम योगी, PM मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई

इससे पहले 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसद नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे। इसके बाद एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। अगले दिन यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

17वीं लोकसभा भंग

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मौजूदा लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई। प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति भवन गए और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

मोदी ने अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनसे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)