प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र राजनीति

राकांपा नेता Ajit Pawar ने PM मोदी को बताया करिश्माई नेता, बोले- पं. नेहरु व इंदिरा गांधी..

NCP leader Ajit Pawar told PM Modi a charismatic leader, said- Pt. Nehru and Indira Gandhi..
Ajit-pawar-on-pm-modi जलगांव: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Ajit Pawar on PM Modi) को पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के कद का करिश्माई नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी के काम और करिश्मे की वजह से ही बीजेपी ने केंद्र में दो बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार को एनसीपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में अजित पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Ajit Pawar on PM Modi) पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तरह एक करिश्माई नेता हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की भी तारीफ की। पवार ने कहा कि इन्हीं दोनों नेताओं की वजह से आज देश के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है। पवार ने मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी के समय की भाजपा की भी तुलना की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, लेकिन मोदी के काम और करिश्मे की वजह से बीजेपी केंद्र में दो बार अपने दम पर सरकार बना चुकी है। अधिकांश राज्यों में उनकी सरकार भी है। ये भी पढ़ें..अब महाराष्ट्र में ऑनलाइन गेमिंग के जरिये धर्म परिवर्तन का मामला, एक गिरफ्तार

पहले भी पीएम की तारीफ कर चुके हैं पवार 

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार प्रधानमंत्री मोदी (Ajit Pawar on PM Modi) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इससे पहले भी वह समय-समय पर मोदी की तारीफ करते रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने जब प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाया तो अजित पवार ने कहा था कि देश ने नरेंद्र मोदी को उनकी डिग्री के आधार पर वोट नहीं दिया। उन्होंने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है। दूसरी ओर, पिछले अप्रैल में अजित पवार ने कहा था कि दो सांसदों वाली बीजेपी 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत से सरकार सिर्फ मोदी की वजह से बना पाई। हालांकि एनसीपी के भीतर चल रही अंदरूनी राजनीति के चलते अजित पवार के इस बयान को बीजेपी से उनकी बढ़ती नजदीकियों के तौर पर देखा जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)