फीचर्ड महाराष्ट्र

महंगी घड़ियां, 4 फ्लैट, विदेशी टूर ... समीर वानखेड़े की चैट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bombay High Court grants interim protection from arrest to Sameer Wankhede till June 8
sameer-wankhede-aryan- khan-case नई दिल्लीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (sameer wankhede), जिन्होंने एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दायर किया है, कभी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे, यह खुलासा हुआ है। उसके व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया गया। सिंह को वानखेड़े से एक व्हाट्सएप संदेश मिला, सर, मैं आप जैसा बॉस पाकर धन्य हूं। बातचीत 2 अक्टूबर, 2021 को आर्यन खान की हाई-प्रोफाइल नजरबंदी के तुरंत बाद हुई थी। एक व्हाट्सएप संदेश में अपना आभार व्यक्त करते हुए वानखेड़े ने कहा, "सर, मैं आप जैसा बॉस पाकर धन्य हूं।" इससे यह स्पष्ट होता है कि वानखेड़े (sameer wankhede) ने उस दौरान सिंह को उच्च सम्मान में रखा था। वानखेड़े ने सिंह को बताया कि एक रेव पार्टी चल रही थी और आर्यन खान और उनके आठ दोस्तों को तीन लाख रुपये के मुफ्त वीवीआईपी टिकट दिए गए। उसने वॉट्सऐप चैट के जरिए सिंह को यह भी बताया कि क्रूज पर चरस, गांजा और कोकीन की सप्लाई हो रही थी। ये भी पढ़ें..हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी, टक्कर में कार क्षतिग्रस्त सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वानखेड़े ने सिंह को बताया कि क्रूज पर लड़कियों की सप्लाई भी की जा रही है। वानखेड़े ने कहा कि एमडीएमए और एक्स्टसी केवल लड़कियों में पाए जाते हैं। बाद में वानखेड़े सिंह से पूछते हैं, क्या आप जानते हैं कि एमडीएमए या परमानंद क्या है? फिलहाल सिंह की रिपोर्ट के बाद CBI ने समीर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब व्हाट्सएप चैट CBI की जांच का हिस्सा है।

रिपोर्ट में कई खुलासे

दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान ड्रग केस पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में उन्होंने जिक्र किया है कि एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी की सालाना आय करीब 22.75 लाख रुपये है। हालांकि उनके पास महंगी घड़ियां, चार फ्लैट, और प्लॉट हैं। एक घड़ी की कीमत करीब 22 लाख रुपये है रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)