प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

छत्तीसगढ़ में फिर सिर उठा रहा नक्सलवाद, अलग-अलग स्थानों पर वाहन फूंके, SI घायल

Untitled_compressed-2

रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक बार फिर अपनी दहशत बनाने की कोशिश कर रहा है। बीते कुछ दिनों में नक्सलवादियों का उत्पाद बढ़ा है। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना अंतर्गत ग्राम चिनागेलुर की ओर जवान गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों के ऊपर गोलीबारी कर दी, इस मुठभेड़ में तर्रेम थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी को गोली लगी है। कोबरा 210 बटालियन के जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली भाग खड़े हुए।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने बताया कि रविवार शाम करीब 07 बजे बीजापुर के तर्रेम थाना अंतर्गत ग्राम चिनागेलुर की ओर जवान गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गये। इस मुठभेड़ में तर्रेम थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश सूर्यवंशी घायल हुआ है।

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार कार पार्सल गाड़ी से टकराई, दंपति समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल

ब्लोयिंग मशीन और एक ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित ओरछा मार्ग पर झोरीगांव के पास बीएसएनएल के फायबर केबल जोडक़र इसके विस्तार के फेस 02 का कार्य चल रहा था, नक्सलियों के द्वारा देर रात्रि केबल बिछाने वाले ब्लोयिंग मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में रात्रि में वाहनों पर आगजनी की वारदात को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी और अपने वजूद के प्रर्दशन के लिए आगजनी का सबसे आसान तरीका अपनाते रहे हैं।

कांकेर में नक्सलियों ने 5 वाहन जलाए -

।कांकेर नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है, बीती रात नक्सलियों ने 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।इसमें दो हाइवा और एक पहिया गाड़ी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार अंतागढ़ ब्लॉक के ग्राम चारगांव में बीती रात लगभग 2 बजे नक्सलियों ने 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुच जांच व सर्चिंग कर रही है। नक्सलियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें