फीचर्ड मनोरंजन

Song Yaar Ka Sataya Hua Hai: बी प्राक के न्यू साॅन्ग में नजर आयेंगे नवाजुद्दीन-शहनाज, पोस्टर हुआ जारी

nawazuddin-siddiqui-shehnaaz-gill
nawazuddin-siddiqui-shehnaaz-gill Song Yaar Ka Sataya Hua Hai: मुंबईः ‘बिग बाॅस’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बाॅलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ हाल ही में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, पूजा हेगड़े और पलक तिवारी समेत कई कलाकार नजर आये। फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के अभिनय की काफी सराहना हुई। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। वह कई म्यूजिक वीडियो एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। nawazuddin-siddiqui-shehnaaz-gill वहीं अब एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बाॅलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ एक म्यूजिक ट्रैक में दिखायी देंगी। रविवार को शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के म्यूजिक वीडियो एल्बम ‘यार का सताया हुआ है’ का पोस्टर लॉन्च किया गया। साॅन्ग ‘यार का सताया हुआ है’ (Song Yaar Ka Sataya Hua Hai) को फेमस सिंगर बी प्राक ने गाया है। शहनाज गिल ने साॅन्ग के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं पागल हूं और बहुत पागल पर ये भी बात है के दिल सच्चा है। छीन तो लेता तुझको सरेआम मैं। पर मसला ये है, के शौहर तेरा आदमी अच्छा है। ये भी पढ़ें..डायलाॅग्स में बदलाव के बाद भी ‘Adipurush’ हुई चौपट, कमाई में... कैप्शन पढ़कर यह लग रहा है कि साॅन्ग प्यार और धोखे के बारे में है। पोस्टर में अभिनेता नवाजुद्दीन को नए लुक में देखा जा सकता है। यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। साॅन्ग ‘यार का सताया हुआ है’ तीन जुलाई को रिलीज होगा। इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) म्यूजिक एल्बम ‘बारिश की जाए’ में भी नजर आ चुके हैं। जोकि काफी हिट हुआ था और उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)