प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

Navi Mumbai: मरम्मत के दौरान अचानक गिरा इमारत का स्लैब, दो की मौत

building slab coppaps in navi mumbai
building-slab-collapses-in-navi-mumbai मुंबई: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के नेरल स्थित सरसोले में एक चार मंजिला इमारत का स्लैब गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इन सभी को डीवाई पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, नेरल के सरसोले में स्थित तुलसी भवन नाम की इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब बुधवार देर रात अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य के दौरान अचानक तीसरी मंजिल का स्लैब ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गयी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। गुरुवार सुबह नवी मुंबई (Navi Mumbai) के कमिश्नर राजेश नार्वेकर, चीफ इंजीनियर संजय देसाई मौके पर पहुंचे और यहां बचाव कार्य का जायजा लिया। ये भी पढ़ें..ठाणे में पकड़ी गई 3 लाख की मोफड्रोन, पुलिस ने दो तस्कर को दबोचा राजेश नार्वेकर ने बताया कि तुलसी भवन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल का स्लैब रात करीब 9 बजे गिर गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई (Navi Mumbai) नगर निगम के कमिश्नर ने बताया कि इमारत खाली करा ली गई है। बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट कल किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)