राजनीति

2024 में BJP को सत्ता से बाहर करने का लें प्रण, खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भरा जोश

mallikarjun kharge
mallikarjun kharge नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने नेताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा। सभी को संकल्प लेना होगा कि 2024 में बीजेपी दोबारा सत्ता में न आए। क्योंकि देश मौजूदा सरकार से खुश नहीं है। दरअसल, गुरुवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन- 'प्रतिज्ञा-उज्ज्वल भारत की' को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि वह सभी को अच्छा काम करने और बीजेपी को हटाने की सलाह देना चाहते हैं।

खड़गे बोले-हमें बिना पद लोभ देना है योगदान

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को महात्मा गांधी की तरह देश के प्रति समर्पण भाव से काम करना होगा। हमें पद के लालच के बिना देश के लिए योगदान देने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि हम अपने लिए राजनीति में नहीं आये हैं। राजनीति एक सेवा है। हमें सेवा भाव से काम करना है। खड़गे ने कहा कि गांधी को क्या मिला? न तो वे इस देश के प्रधानमंत्री बने और न ही राष्ट्रपति। लेकिन अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर भारत को आजादी दिलाई। खड़गे ने कहा कि इस आयोजन में दो दिनों तक मंथन होगा और आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। मुझे विश्वास है कि आपने जो वादा किया है वह आने वाले चुनाव में पूरा होगा। ये भी पढ़ें..‘आपदा के दौर में पूरा देश आपके साथ’, सीएम भूपेश ने हिमाचल के मुख्यमंत्री से की बात

खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खड़गे (mallikarjun kharge) ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि कांग्रेस ने सत्तर साल में क्या किया? हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने लोकतंत्र और संविधान बचाया, तभी तो आप प्रधानमंत्री बन सके। खड़गे ने कहा कि इंदिरा और राजीव ने देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दे दी। क्या बीजेपी के पास भी ऐसा कोई नेता है? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)