प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

बारिश से खिल उठा छत्तीसगढ़ का ये फेमस झरना, दूर-दूर से आ रहे सैलानी

CG: The beauty of Narhara waterfall blossomed due to rain, tourists coming from far and wide
narhra-chhattisgarh धमतरी: बारिश के कारण वनांचल के ग्राम नरहरा (Narhara Waterfalls) में झरने का नजारा देखते ही बन रहा है। नरहरा जलप्रपात (Narhara Waterfalls) का आकर्षक नजारा देखने धमतरी सहित अन्य जिलों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। कांकेर क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण गंगरेल बांध में भी पानी की आवक बढ़ गई है। सीजन की सर्वाधिक 11 हजार क्यूसेक पानी की आवक से बांध में 23 टीएमसी पानी जमा हो चुका है। बांध को भरने के लिए अभी भी 9 टीएमसी पानी की और जरूरत है। क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। एकमात्र नरहरधाम झरना (Narhara Waterfalls) इन दिनों गुलजार है। इसे देखने के लिए रायपुर, भिलाई, दुर्ग, धमतरी समेत कई जगहों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। धमतरी से नरहरा जलप्रपात (Narhara Waterfalls) की दूरी कुकरेल क्षेत्र में लगभग 18 से 20 किमी है। जहां यह आसानी से पहुंच योग्य है। पड़ोसी जिले कांकेर में अच्छी बारिश हो रही है. इससे गंगरेल बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। गंगरेल बांध में शनिवार रात आठ बजे 11 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की आवक होने से बांध का जलभराव 23 टीएमसी से अधिक हो गया है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में पानी की अच्छी आवक होने से जलस्तर बढ़ने लगा है। वनांचल और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण मुरूमसिल्ली बांध में 900 क्यूसेक पानी रह गया है, जिससे बांध में जलजमाव बढ़ने लगा है। फिलहाल खाली पड़े मुरुमसिल्ली बांध का करीब आधा टीएमसी पानी भर गया है। दुधावा बांध में पानी की आवक काफी कम है, फिर भी बांध में सात टीएमसी से ज्यादा पानी भर गया है। इसी तरह सोंढूर बांध में 1125 क्यूसेक पानी की आवक होने से पौने पांच टीएमसी जलभराव हो गया है। ये भी पढ़ें..Dhamtari: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, रोपाई का काम शुरू

जिले में 474 मिमी औसत वर्षा दर्ज

मानसून के आगमन के साथ जिले में 1 जून से अब तक कुल 474 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। धमतरी तहसील में 577 मिमी, कुरूद में 549 मिमी, मगरलोड तहसील में 501 मिमी, नगरी में 358 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा भखारा तहसील में 580 मिमी रिकार्ड की गई है। कुकरेल में 454 मिली मीटर और बेलरगांव तहसील में सबसे कम 296 मिली मीटर बारिश हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)