जम्मू: जम्मू-कश्मीर में 300 करोड़ रुपये की कोकीन (Cocaine) जब्त कर राज्य पुलिस ने एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस ने एक वाहन से 30 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को एक बड़े नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। अधिकारी के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल इलाके से इस साल की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद पंजाब के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शुरुआत में बरामद मादक पदार्थ को हेरोइन माना जा रहा था, लेकिन जांच के बाद यह कोकीन निकला।
ये भी पढ़ें..26/11 के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी की गोली मारकर हत्या
देश
फीचर्ड
जम्मू कश्मीर