उत्तराखंड

दीपावली पर फेंकी गई मूर्तियों के अवशेषों का किया निस्तारण

07ntl_2_979

नैनीताल: दीपावली पर लोग घरों में गणेश -लक्ष्मी की स्थापना करते हैं और देवी-देवताओं की पुरानी मूर्तियों आदि को यहां वहां विसर्जित कर देते हैं। इससे देवी-देवताओं का भी अपमान होता है। साथ ही गंदगी भी फैलती है। नगर की एस-3 फाउंडेशन की टीम ने इस बारे में रविवार को नगर में सत्यनारायण मंदिर मार्ग पर पानी की टंकी के पास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान टीम द्वारा ज्यादातर घरों में बनी हुई मंदिरों से निकली मूर्तियां, कैलेंडर ,चुनरिया, इत्यादि सामान का सही रूप से निस्तारण किया गया।

ये भी पढ़ें..AFG Vs NZ के मैच के लिए अमिताभ बच्चन की धड़कनें तेज, बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

संस्था के जय जोशी ने कहा पुरानी मिट्टी की खंडित मूर्तियों की इस तरह अपमान करने की जगह इन्हें इधर-उधर फेंकने के बजाय पानी के टब या बाल्टी में दो-तीन दिन के लिए डाल दें तो वह गल जाएगी। उस पानी को किसी पेड़ के नीचे या अपने बगीचे अपने गमलों के फूलों में डाल सकते हैं। इससे आस्था भी बनी रहेगी और कूड़ा भी नहीं फैलेगा। आज के अभियान में सुरेश चंद्र राजेंद्र प्रसाद, प्रियांशु, सुनील, बबली, मानिक साह, गोविंद प्रसाद, अजय कुमार आदि लोग भी शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)