फीचर्ड मनोरंजन

Samantha से तलाक पर Naga Chaitanya को नहीं है पछतावा, बोले-मेरे लिए यह एक सबक है..

samanatha-ruth-naga-chaitanya
samanatha-ruth-naga-chaitanya मुंबईः साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक का काफी समय बीत चुका है। सामंथा और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) साउथ इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक थी, दोनों के अलग होने पर फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अक्सर इन दोनों से जब तलाक के बारे में पूछा जाता है, तो समांथा सवालों का जवाब देती हैं, लेकिन नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) बोलने से मना कर देते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने तलाक के निर्णय को लेकर अपने जवाब में कहा कि ‘मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है।’ नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से एक इंटरव्यू में तलाक के फैसले के बारे में पूछा गया था। इस पर अभिनेता ने कहा, “मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है, क्योंकि हर चीज मेरे लिए एक सबक रही है। मैंने इससे कुछ सीखा। मैंने भले ही दो या तीन अच्छी फिल्मों को ठुकरा दिया हो, लेकिन मुझे इसका भी कोई मलाल नहीं है।” समांथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने सोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में दोनों की लंदन के एक रेस्टोरेंट में फोटो वायरल हुई थी। जिसमें दोनों साथ में काफी मस्ती करते हुए नजर आये थे। इसमें एक्ट्रेस कैमरे से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही थीं। नागा वहां शेफ से बात करते नजर आए। उल्लेखनीय है कि नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अक्टूबर 2022 में एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी। ये भी पढ़ें..Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा के लुक पर दिल हार बैठे... बताया जा रहा है कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दोनों पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप में है लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। एक्टर नागा चैतन्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। वहीं समांथा रूथ (Samantha Ruth Prabhu) को हाल ही में फिल्म ‘शाकुंतलम्’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म कालिदास द्वारा रचित ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ पर आधारित थी। हालांकि यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। सामंथा रूथ प्रभु जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म कुशी में नजर आयेंगी। वहीं शोभिता धूलिपाला की हालिया फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ है। जोकि काफी सुर्खियों में हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)