फीचर्ड राजनीति

नड्डा बोले- ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है मोदी सरकार

BJP national president JP Nadda addresses the supporters

 

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय राजधानी में देश की पहली ड्राइवरलेस (चालक रहित) मेट्रो के शुभारंभ पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है।

नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में देश की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो तथा एयरपोर्ट लाइन के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएनसी) का शुभारंभ किया। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मेट्रो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के सभी हिस्सों से आने वाले लोग एनसीएमसी कार्ड के जरिए समय बचाते हुए एयर पोर्ट मेट्रो के जाम-रहित सफर का आनंद उठा सकेंगे। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण में 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने हेतु कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ेंः-प्रधानमंत्री बोले- देश में 2025 तक 25 से ज्यादा शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पहली चालक रहित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहली चालक रहित मेट्रो 37 किमी लम्बी मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन) पर सेवाएं देगी। इसके साथ ही मोदी ने 23 किमी लम्बे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) की यात्रा के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवाओं का भी शुभारंभ किया है।