प्रदेश बिहार फीचर्ड राजनीति

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा ने की सांसदों संग की बैठक, सौंपे ये काम

nadda
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में संसद के दोनों सदनों के बिहार से पार्टी सांसद उपस्थित रहे। कोरोना महामारी के बीच हुई इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार के संगठन मंत्री नागेंद्र भी मौजूद थे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से सभी सांसदों को कार्य दिए गए हैं। अब सभी सांसद लोकसभा के सभी मंडलों में वर्चुअल बैठक करेंगे । इसके अलावा जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में तय किया गया कि सभी सांसद सितंबर महीने में हर रोज दो पंचायत में जाएंगे और लोगों से मुलाकात कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और कार्यक्रमों से जनता को अवगत कराएंगे। पूरे सितंबर में 60 पंचायत में हर सांसद को शामिल होने का निर्देश दिया है। बिहार भाजपा से आने वाले एक राज्यसभा सदस्य ने 'हिन्दुस्थान समाचार' से बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदो को ताकीद की कि चुनाव में सीटों के बंटवारे के बाद सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत के लिए भी पूरी शिद्दत से कम करें। हालांकि, बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं कि गई।