बिहार फीचर्ड

Muzaffarpur: बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत

muzaffarpur-road- accident
muzaffarpur-road- accident पटनाः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बुधवार को एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को रौंद दिया। कुचल दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट पर हुआ। पुलिस के मुताबिक जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट में मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लोगों ने तरबूज बेचने के लिए दुकान लगा रखी थी । इसी दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसा, जिससे कई लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। ये भी पढ़ें..UP Bye Election: स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम वहीं इस हादसे पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल है, उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल से ट्रक को जब्त कर उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)