उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

Muzaffarnagar: पुलिस का बड़ा एक्शन, कुख्यात माफिया संजीव जीवा की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Sanjeev Jeeva
Sanjeev-Jeeva Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सख्त कार्रवाई कर रही है। कोतवाली नगर पुलिस ने कुख्यात माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की अवैध रूप से अर्जित चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 10.20 करोड़ रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 करोड़ 20 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। कुख्यात माफिया संजीव जीवा के खिलाफ 1995 से 2023 तक हत्या, धोखाधड़ी, मारपीट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कुल 25 मामले दर्ज हैं। बता दें कि गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ की एक अदालत कक्ष में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में सह-अभियुक्त थे, जिसमें अंसारी भी हैं। उन्होंने एक कंपाउंडर के रूप में शुरुआत की और फिर अंडरवर्ल्ड का सदस्य बन गए। वह मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी था, जिसकी 2018 में बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये भी पढ़ें..Dhanteras 2023: रांची में धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, 1500 करोड़ का हुआ कारोबार

जेल में मुन्ना बजरंगी गोली मारकर हुई थी हत्या

संजीव जीवा बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी थे। एक कंपाउंडर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले संजीव जल्द ही अंडरवर्ल्ड के सदस्य बन गए। मुन्ना बजरंगी की 2018 में बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संजीव जीवा गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी था। कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कई थानों की फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में आतंक का पर्याय बन गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)