टेक

मस्क की XAI ने बाजार में मचाई धूम, 6 अरब डॉलर का फंड किया हासिल

elon-mask

नई दिल्ली: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी एक्सएआई ने सोमवार को कहा कि उसने भविष्य की तकनीक के विकास और अनुसंधान के लिए 6 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। यह जानकारी मस्क की एआई कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी। कंपनी के पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि हम आने वाले समय में कई और घोषणाएं करने जा रहे हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी द्वारा फंडिंग जुटाने के बारे में एक अन्य पोस्ट के जवाब में मस्क ने कहा कि इसका प्री-मनी वैल्यूएशन 18 बिलियन डॉलर था। कंपनी ने कहा कि 'सीरीज़ बी' में जुटाई गई इस फंडिंग का इस्तेमाल एक्सएआई के पहले उत्पादों को बाजार में लॉन्च करने और उन्नत बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाएगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि XAI का पूरा फोकस एक एडवांस्ड AI सिस्टम बनाने पर है। यह सही, कुशल और मानवता को अधिकतम लाभ पहुंचाने वाला होगा। कंपनी का मिशन ब्रह्मांड के वास्तविक अर्थ की खोज करना है।

यह भी पढ़ें-Realme GT 6T: 28 मई को अमेजन पर अर्ली एक्सेस सेल - क्यों बढ़ रही है डिमांड?

माह की शुरुआत जुटाए 500 मिलिनय

एक्स एआई द्वारा एआई चैटबॉट 'ग्रॉक' पेश किया गया है। वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, वीवाई कैपिटल, आंद्रेसेन होरोविट्ज़, सिकोइया कैपिटल, फिडेलिटी मैनेजमेंट, रिसर्च कंपनी, प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और किंगडम होल्डिंग आदि ने इसमें निवेश किया है। इसके अलावा XAI ने कहा कि वह आने वाले समय में नए टेक्नोलॉजी अपडेट और प्रोडक्ट पेश करेगी।

इस महीने की शुरुआत में XAI की ओर से 500 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया था। XI की स्थापना 2023 में हुई थी। इसका पहला AI उत्पाद पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा हाल ही में ग्रोक एआई का 1।5 मॉडल भी लॉन्च किया गया था। यह लंबे लेख लिख सकता है। वहीं, ग्रोक-1।5V तस्वीरों को भी आसानी से समझ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)