देश क्राइम

Khunti: अवैध संबंध के कारण हुई थी किशोर की हत्या, तीन माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

khunti murder case solved
खूंटी (Khunti) : मुरहू थाना क्षेत्र के कारुडीह गांव निवासी 15 वर्षीय कांडे पाहन नामक किशोर की करीब तीन माह पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अड़की थाने के टुटुई गांव निवासी जोगोन सोय (25) और पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव थाने के गुंदुई गांव निवासी सुमित बडिंग (27) शामिल हैं। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने मंगलवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि मृतक किशोर का मुख्य आरोपी जोगोन सोय की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, इसी कारण आरोपी जोगोन सोय ने अपने दोस्त सुमित बडिंग के साथ मिलकर हत्या कर दी। किशोर के पास धारदार हथियार है। घर में ही उनकी हत्या कर दी गई। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना के दिन मृतक के पिता से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। ये भी पढ़ें..Ranchi: प्रेमी ने की थी युवती की हत्या, शादी तय हो जाने से था नाराज

14 नवंबर को हुई थी हत्या 

14 नवंबर की रात किशोर की उसके घर में अपराधियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। छापेमारी टीम में मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, एसआई रोशन सिंह, एसआई दिगंबर पांडे, एसआई विक्की ठाकुर, एसआई लक्ष्मण चौधरी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)