रायपुर: धमतरी जिले में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के बाद रुपये के बंटवारे को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दो दोस्तों की गला दबाकर व चाकू घोपकर हत्या (murder) कर दी। एक की लाश घटना स्थल पर छोड़ दी और दूसरे की लाश घटना स्थल से 80 किलोमीटर दूर लाकर महानदी किनारे रेत में दफना दिया। पकड़े जाने पर आरोपितों ने पुलिस के सामने घटना राजफाश किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों व मृतक के स्वजन की मौजूदगी में महानदी किनारे से शुक्रवार को घटना के तीन दिन बाद शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें..Alwar: घर से दवाई लेने निकले हेड कांस्टेबल का पेड़ से...
सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारामा निवासी युगल किशोर देवांगन 23 वर्ष व अरूण यादव ने पिछले दिनों मोटरसाइकिल की चोरी की। चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए अपने दोस्त बाजारपारा चारामा निवासी ईमामुद्दीन खान 30 वर्ष, नूतन ध्रुव 26 वर्ष और दयाशंकर तिवारी को दिया। तीनों ने मोटरसाइकिल को बेचकर रुपये आपस में बांट लिए। जबकि युगलकिशोर व अरूण यादव को रुपये नहीं दिए। ऐसे में तीनों युवकों से युगल किशोर व अरूण यादव रुपये मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर पुलिस को जानकारी देकर फंसाने की धमकी दी। लगातार रुपये मांगने से तंग आकर आरोपित ईमामुद्दीन खान, नूतन ध्रुव और दयाशंकर तिवारी ने दोनों की हत्या (murder) करने की योजना बनाई।
25 मई को रुपये देने के बहाने दोनों को बुलाकर नगरी ब्लाॅक के सोनामगर क्षेत्र गए। युगल किशोर व अरूण यादव को जमकर शराब पिलाई। नशे में मदहोश होने के बाद तीनों आरोपितों ने युगलकिशोर व अरूण यादव की गला दबाकर व चाकू से घोपकर पुल के पास हत्या (murder) कर दी। अरूण यादव के शव को घसीटते हुए पुल के नीचे रख दिया। जबकि युगलकिशोर के शव को दो आरोपितों ने मोटरसाइकिल में रखकर 80 किलोमीटर दूर ग्राम अमेठी के महानदी किनारे दफना दिया और वहां से चले गए। 26 मई की सुबह अरूण यादव की खून से लथपथ व चोट लगी हुए लाश सोनामगर पुल के पास मिलने के बाद पुलिस इसे हत्या (murder) मानकर आरोपितों को पकड़ने जुट गई। घटना के बाद रात में ही तीनों आरोपित चारामा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने तीनों से हत्या (murder) के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। पहले गोलमोल जवाब देने लगे, लेकिन बाद में टूटकर घटना की पूरी जानकारी तीनों ने पुलिस को बता दी। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि अरूण यादव के साथ-साथ युगलकिशोर देवांगन की भी हत्या कर उसे ग्राम अमेठी में महानदी किनारे दफनाया है, इससे पुलिस भी दंग रह गई।
महानदी से खोदकर निकाली लाश
27 मई की दोपहर सिहावा पुलिस तीनों आरोपितों को ग्राम अमेठी ले गई। यहां नायब तहसीलदार कुणाल सरवैय्या, नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, डीएसपी रागिनी ठाकुर व मृतक युगल किशोर के बड़े भाई देवेन्द्र कुमार देवांगन की मौजूदगी में महानदी को खोदकर युवक की लाश निकाली गई। हत्या हुए तीन दिन होने के कारण युवक का शव सड़ना शुरू हो चुका था। सभी की मौजूदगी में वहां सुरक्षित ढंग से खुदाई कर शव बाहर निकाला गया। शव मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। यहां शव के पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)