क्राइम महाराष्ट्र Featured

Mumbai Serial Blast: मुंबई बम धमाकों के दोषी मोहम्मद अली खान की कोल्हापुर जेल हत्या

mumbai-serial-blasts-convict-killed

Mumbai Serial Blast, कोल्हापुरः महाराष्ट्र के कोल्हापुर सेंट्रल जेल में मुंबई बम धमाकों के एक दोषी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद अली खान उर्फ मुन्ना के रुप में हुई। मुन्ना  1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी था और उम्र कैद की सजा काट रहा था।

पांच कैदियों ने पीट-पीटकर की हत्या 

पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि दोषी 59 वर्षीय मोहम्मद अली खान उर्फ ​​मुन्ना पर मुंबई के पांच अन्य कैदियों ने हमला किया। घटना सुबह उस समय हुई जब सभी कैदी कलंबा स्थित जेल में नहाने जा रहे थे। इस दौरान कैदियों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद जमकर मारपीट हुई। जेल के अंदर ही पांच विचाराधीन कैदियों ने मैनहोल का ढक्कन खींचकर मुन्ना के सिर पर कई बार वार किया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

Mumbai Serial Blast: जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद जेल अधिकारियों और कोल्हापुर के राजवाड़ा थाने की टीम ने हमलावरों को हत्या, दंगा और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान ऋतुराज इनामदार, शंकर चव्हाण, दीपक खोत, सौरभ सिद्ध और प्रतीक पाटिल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस और जेल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)