प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, सड़कें लबालब, ट्रेनें प्रभावित

Mumbai Rains: Rain breaks all records in Mumbai, roads full, trains affected
mumbai-rain मुंबई: बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई (Mumbai Rains) के निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़क यातायात के साथ-साथ मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली हार्बर रेलवे की लोकल सेवा भी प्रभावित हुई है, जबकि पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे की सेवा सुचारू रूप से चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में जुलाई महीने में बारिश ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मुंबई नगर निगम कर्मियों द्वारा पंपिंग की मदद से जल निकासी का काम किया जा रहा है। मौसम विभाग ने कोलाबा और सांताक्रूज़ में क्रमशः 124.8 मिमी और 124 मिमी बारिश (Mumbai Rains) दर्ज की है। चर्चगेट, मरीन लाइन्स में सड़कों पर पानी भर गया है। इससे इस इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इस तरह की स्थिति दादर, माटुंगा, किंगसर्कल, लालबाग, अंधेरी, कुर्ला आदि जगहों पर भी है। मुंबई नगर निगम के कर्मचारी जल निकासी का काम कर रहे हैं, लेकिन लगातार अचानक भारी बारिश के कारण स्थिति पहले जैसी ही होती जा रही है। इससे नागरिकों की हालत खराब होती जा रही है। ये भी पढ़ें..Maharashtra: पानी को तरस रहे 65 गांव, कर्नाटक में शामिल होने की मांग मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मुंबई में हुई भारी बारिश (Mumbai Rains) ने जुलाई 2020 में बने 1,502.6 मिमी के रिकॉर्ड को पार कर लिया। अब तक जुलाई महीने में कुल बारिश 1,512.7 मिमी हो चुकी है और इस साल जुलाई महीने में बारिश का एक नया रिकॉर्ड बन गया है। बुधवार की बारिश ने जुलाई 2005 की याद दिला दी, जब मुंबई में एक ही दिन में 944 मिमी बारिश (Mumbai Rains) हुई थी। जुलाई 2005 में कुल मासिक वर्षा 1454.4 मिमी दर्ज की गई। यह इस महीने दर्ज की गई बारिश से 58 मिमी कम थी। मुंबई में 25 जून को बारिश शुरू हुई और एक महीने के भीतर मुंबई में 2,000 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)