देश फीचर्ड महाराष्ट्र

Bus Accident: मुंबई-पुणे हाइवे पर भीषण हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत

mumbai-pune-highway-road-accident
mumbai-pune-highway-road-accident रायगढ़ः महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-पुणे हाइवे (Mumbai Pune Bus Accident) पर शनिवार को एक अनियंत्रित बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई जबि 28 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है। यह हादसा तड़के चार बजे के करीब बोरघाट के पास हुआ जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बस ड्राइवर समेत करीब 40-45 लोग बस में सवार थे। ये भी पढ़ें..Fumio Kishida: जापान के PM किशिदा पर पाइप बम से हमला, भाषण के दौरान हुआ जोरदार धमाका जानकारी के मुताबिक यह हादसा महाराष्ट्र (Mumbai Pune Bus Accident) में लोनावाला के पास खंडाला घाट पर शनिवार तड़के उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हालांकि जब हादसा हुआ उस समय हाइवे पर आवाजाही काफी कम थी, लेकिन कुछ लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने रायगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय ट्रैकरों को इसकी सूचना दी जो मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। पर्वतारोही रस्सी के सहारे नीचे उतरे। बस में ड्राइवर समेत लगभग 45 लोग बस में सवार थे। mumbai-pune-highway-bus-accident जिला प्रशासन के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए खोपाली सिविल अस्पताल और जकोटिया हॉस्पिटल तथा नवी मुंबई के निजी एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। रायगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों में ज्यादातर बाजी प्रभु म्यूजिक ग्रुप, गोरेगांव के सदस्य थे। वे पुणे में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)