मुंबईः मुंबई के ग्रांट रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक शख्स ने पांच लोगों पर हमला चाकु से हमला कर दिया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदाहड़े हुई इस वारदात की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिरफिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे के आसपास हुई। हमलावर की पहचान 54 वर्षीय चेतन गाला के रूप में हुई है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
शव की वजह से दिया वारदात को अंजाम
यह घटना ग्रांट रोड के एक रिहायशी इलाके पार्वती मेंशन में हुई। पड़ोसियों की माने तो कुछ महीने पहले आरोपी की फैमिली उसको छोड़ कर चली गई थी। आरोपी को लगता था कि पड़ोसियों को वजह से यह सब हुआ है। पुलिस ने बताया कि इसी गुस्से में आरोपी ने अपने पड़ोसियों पर हमला किया है। फिलहाल जिस बिल्डिंग में ये वारदात हुई है पुलिस ने उस पूरी मंजिल को सील कर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
पुलिस ने माने तो इस सिलसिलेवार हत्याकांड के पीछे सटीक मंशा स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है। घायलों को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल और पास के बीएमसी के नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी गाला अचानक चाकू लहराते हुए बाहर निकला और लोगों पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं भयभीत स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया। जबकि हमला करने के बाद आरोपी ने खुद को बिल्डिंग के एक कमरे में कैद कर लिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने बाहर आने से इनकार कर दिया। कड़ी मशक्कतके बाद वह बाहर निकला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था, लेकिन उसका कोई इलाज नहीं चल रहा था। पुलिस आरोपी के मुकदमा दर्ज कर मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही है ।