उत्तर प्रदेश

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ एवं दीर्घायु के लिए पदाधिकारियों ने किया हवन

sp-varanasi-workers

प्रयागराजः समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए बुधवार को प्रयागराज के टैगोर टाउन मोहल्ले में स्थित समाजवादी डिजिटल रूम में हवन-पूजन कर कामना की गई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक, के. पी. ट्रस्ट के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सपा के वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव की अगुवाई में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपने चहेते नेता के लम्बी उम्र की कामना की गई।

ये भी पढ़ें..राजस्थान में सियासी संकट के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 RAS का तबादला, देखें लिस्ट

इस मौके पर नेताजी को समाजवाद का पुरोधा एवं समाज के पिछड़े,अल्पसंख्यक वर्ग, शोषितों,कमजोर वर्गों, किसानों, नौजवानों सहित आम आवाम के लिए संघर्ष करने वाला नेता बताते हुए उनके मुख्यमंत्रित्व काल एवं देश के रक्षा मंत्री रहते हुए लिए गये ऐतिहासिक फैसलों की चर्चा की गई। इस दौरान सर्व श्री अजय श्रीवास्तव, अवधेश आनंद,दान बहादुर मधुर, प्रदेश सचिव सचिन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,गौरव खरे, रंग जी श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, मनोज निगम, शिव बाबू मौर्य, राज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। दान बहादुर मधुर, पूर्व जिला प्रवक्ता सपा प्रयागराज।

बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत इन दिनों खराब है। वहीं रविवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका उपचार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है। सपा संरक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना से पूजा-पाठ शुरू कर दिया। साथ ही उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना जगह-जगह की जा रही।

(रिपोर्ट- अम्बुज सहाय,प्रयागराज)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)