बिहार

मुकेश सहनी का पीएम मोदी पर तंज, कहा-देश दुनिया घूम रहे मणिपुर जाने की नहीं है फुर्सत

bihar-news

दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली पर तंज कसते हुए कहा कि वह पूरे देश में घूम रहे हैं। लेकिन, उनके बगल में मणिपुर नहीं गये। क्या मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नहीं है?

आज तक नहीं की एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि जब से मणिपुर में घटना हुई है, तब से पीएम मोदी ने देश-दुनिया का दौरा किया है। लेकिन, मणिपुर नहीं गये। यह उनका दोहरा मापदंड है। वे वहां नहीं जाते जहां उन्हें जनता का विरोध झेलना पड़े। क्या हमारे प्रधानमंत्री ने पिछले दस वर्षों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है?

यह भी पढ़ें-नवादा में डायल 112 बाइक सेवा शुरू, हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया रवाना

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पिछले दस साल से 'मन की बात' कर रहे हैं, लेकिन आज तक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। उन्हें पत्रकारों के सवालों का जवाब देना चाहिए। 2014 में 32 सीटें और 2019 में 39 सीटें जीतने के बाद क्या वह एक रात के लिए भी बिहार में रुके हैं? उन्होंने कभी भी बिहार में फैक्ट्री लगाने या बेरोजगारी दूर करने जैसी समस्याओं पर बात नहीं की। जब वह गुजरात जाते हैं तो वहां पांच दिन और रात रुकते हैं क्योंकि यह उनका अपना राज्य है।

देश की जनता है मालिक सब  कुछ देख रही

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी बिहार को अपना राज्य नहीं मानते, इसलिए नहीं चाहते कि बिहार आगे बढ़े। अगर बिहार आगे बढ़ेगा तो यहां के मजदूर गुजरात नहीं जायेंगे। ईडी-सीबीआई नोटिस देकर सिर्फ बिहार के लोगों को परेशान करना है। सबका अंत है तो उनका भी अंत होगा। देश की जनता मालिक है और वह सब कुछ देख रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)