Anant-Radhika Pre-Wedding: इन दिनों देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चाएं हो रही है। अनंत अंबानी की शादी इसी साल जुलाई में उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से होनी है। लेकिन शादी से पहले जामनगर में अनंत और राधिका का प्री-वेटिंग फंक्शन आयोजित किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनियाभर से तमाम दिग्गज सितारे जामनगर पहुंचे रहें हैं।
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में धोनी के अलावा क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर,रोहित शर्मा ,जहीर खान, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे क्रिकेटर भी पहुंचे हैं। साथ ही क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, ड्वेन ब्रावो और जैसे दिग्गज भी आए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

साक्षी के साथ पहुंची धोनी
बता दें कि तीन दिवसीय यह कार्यक्रम शुक्रवार 1 मार्च से शुरू हो गया है। पहले दिन दुनिया भर से बड़े चेहरे हिस्सा लेने पहुंचे। इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ यहां पहुंच चुके हैं। आमतौर पर सार्वजनिक समारोहों में कम ही नजर आने वाले माही अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे।ये भी पढ़ें..Anant Ambani’s Pre-Wedding: स्टेज पर साथ थिरकते नजर आये बॉलीवुड के तीनों खानView this post on Instagram
काले कपड़ों में धोनी-साक्षी ने लूटी महफिल
कार्यक्रम के पहले दिन धोनी और साक्षी ब्लैक आउट फिट में नजर आए। माही व्हाइट शर्ट पर ब्लैक ब्लेजर में गजब कहर ढाह रहे थे। जबकि कैप्टन कूल की पत्नी साक्षी भी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं अब एमएस धोनी और साक्षी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।