Film Mr and Mrs Mahi's: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म
Mr and Mrs Mahi's
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। बता दें, फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। जिसके बाद इस फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बहुप्रतीक्षित फिल्म को मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स
'मिस्टर एंड मिसेज माही' 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी। क्रिकेट और रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। जाह्नवी और राजकुमार ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था। आखिरकार 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की है। यह फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के फार्महाउस की रेकी करने वालों पर शिकंजा, बिश्नोई गिरोह के 4 शूटर गिरफ्तार
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है। खासकर राजकुमार और जाह्नवी की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और इसके साथ ही फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल्क' के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।