जबलपुर: जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसमें पोलिंग पार्टियों के साथ 12 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को अलग-अलग तरह की जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 56 वर्षीय महिला, जो एक कॉलेज प्रोफेसर हैं, ने जिला निर्वाचन कार्यालय को एक निजी लैब की रिपोर्ट सौंपकर लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर छुट्टी के लिए आवेदन किया है।
सर्दी खांसी पर कराया था कॉविड टेस्ट
महिला का कहना है कि उसे सर्दी-खांसी थी और जब उसने टेस्ट कराया तो उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया। जब महिला रिपोर्ट और छुट्टी का आवेदन लेकर कलक्ट्रेट पहुंची तो हड़कंप मच गया। संयुक्त कलेक्टर नदीमा शिरी ने कहा कि वह परिवार के किसी सदस्य के माध्यम से जानकारी भेज सकती थीं। इसके बाद उन्होंने छुट्टी स्वीकृत करते हुए घर या अस्पताल में क्वारंटाइन होने की सलाह दी।
यह भी पढ़ेंः-सिद्धारमैया ने दिग्गज बीजेपी नेता श्रीनिवास प्रसाद से की मुलाकात, कांग्रेस के लिए मांगा समर्थन
स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब से मिली रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक आरटीपीसीआर रिपोर्ट ही मान्य है। महिला ने जिस लैब से टेस्ट कराया था, उसने पोर्टल पर 'ट्यूनेक टेक्नीक' पॉजिटिव लिखा है। लैब रिपोर्ट आईसीएमआर को भेज दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)