देश

MP: हो जाएं अलर्ट... पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 जिलों में होगी झमाझम बारिश, ओले भी गिरेंगे

mp-weather-update

MP Weather: पिछले छह दिनों से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि जारी है. शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन और देवास में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. सीहोर के 6 गांवों में ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण प्रदेश में ओलावृष्टि का मौसम बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। सिस्टम की सक्रियता के कारण शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. इसे लेकर मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः-विजय सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में अरेस्ट, पैर में लगी गोली

इन जिलों में बारिश की संभावना

भोपाल, उमरिया, राजगढ़, मंडला, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, शहडोल, सतना, शाजापुर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर , हरदा, कटनी, जबलपुर और इंदौर में हल्की से भारी बारिश की संभावना है.

13 जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान

छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन और गुना में तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओलावृष्टि की आशंका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)