मध्य प्रदेश

MP: सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात

Hardeep Singh Puri
भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शुक्रवार को अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की तथा उनके मंत्रालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। राज्य का विकास।

हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी आवास एवं शहरी कार्य योजनाओं में प्रदेश उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के स्थानीय निकाय और अधिक प्रगति करेंगे। केंद्रीय मंत्री पुरी ने अपने मंत्रालय से संबंधित सभी मामलों में राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। ये भी पढ़ें..सरकार ने उल्फा के साथ शांति समझौते पर किये हस्ताक्षर, शाह ने बताया असम के लिए बड़ा दिन कार्यभार संभालने के बाद सीएम यादव की केंद्रीय मंत्री पुरी से यह पहली मुलाकात थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने केंद्रीय मंत्री पुरी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री पुरी ने सीएम यादव को गुलदस्ता भी भेंट किया और उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।

अभी तक नहीं हुआ विभाग का बंटवारा

बता दें कि हाल ही में मोहन कैबिनेट का गठन हुआ था। फिलहाल अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। ऐसे में अटकलें हैं कि सीएम के लौटते ही सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आज ही भोपाल के लिए रवाना होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)