MP, सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार के चार लोग कार से लड़की देखने बनारस जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार राखड़ लदी हाइवा गाड़ी (ट्रक) अनियंत्रित होकर कार पर पलट गयी, जिससे कार में सवार चारों लोग दब गये और उनकी मौत हो गयी।
हाइवा चालक फरार
हादसा उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रेनुकूट के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हाइवा गाड़ी तेज गति से जा रही थी, तभी सामने से एक कार को आता देख हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। काफी मशक्कत के बाद मृतकों को कोयले की राख से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुटार निवासी दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा और सुकवारी देवी ऑल्टो कार से सिंगरौली से लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में उसे रेनुकुट में एक अन्य रिश्तेदार को लेना था। काफी देर बाद जब वे रेनुकूट नहीं पहुंचे तो उनका इंतजार कर रहे परिजन चिंतित हो गये। रिश्तेदार ने एक-एक कर सभी के मोबाइल नंबर डायल किए तो सभी के मोबाइल बंद मिले।
क्रेन की मदद से हटाया हाइवा
इसके बाद उन्होंने चार लोगों के लापता होने और उनकी तलाश करने पर भी संपर्क न होने की सूचना पुलिस चौकी को भी दी, लेकिन इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पूरे दिन की मशक्कत के बाद शाम करीब छह बजे पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे एक कार दबी हुई है और उस पर कोयले की राख लदी हुई है। हाइवा के नीचे कार दबी होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत जेसीबी बुलाई और क्रेन की मदद से हाइवा ट्रक को हटाया और कार में फंसे चारों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः-IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
बैढ़न चौकी प्रभारी सुधेश तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से वाराणसी जा रहे थे, जैसे ही वे सोनभद्र जिले के रेनुकूट के पास पहुंचे। हादसे का शिकार हो गए। हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)