भोपालः मध्य प्रदेश में बारिश (mp rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। उफनती नदियों का पानी गांवों में घुसने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में इंदौर समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबलपुर, भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश के आसार हैं। लगातार बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। उज्जैन में शिप्रा, बुरहानपुर और बैतूल में ताप्ती नदी उफान पर है। बरसाती नदियों में भी तेज़ धारा होती है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी पर बना हतनूर पुल डूबने से 10 से ज्यादा गांवों का जिले से संपर्क टूट गया।
250 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
जिले के फोपनार गांव में शनिवार रात उतावली नदी का पानी घुस गया। बाढ़ में फंसे 250 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जैसोंडी जिले में अंजनदोह नदी पर बने तालाब के ओवरफ्लो होने से बाढ़ आ गई। अंबाड़ा गांव में भी घरों में पानी भर गया। शनिवार रात 9 बजे हरदा में हाटकलां के पास सियानी नदी पुलिया पार करते समय युवक बाइक समेत बह गया। बताया जा रहा है कि पुलिया पर 4 फीट पानी था।
ये भी पढ़ें..बारिश से खिल उठा छत्तीसगढ़ का ये फेमस झरना, दूर-दूर से आ रहे सैलानी
अजनाल नदी में भी आई बाढ़
शनिवार को अजनाल नदी में भी बाढ़ आ गई। इसके चलते छह घंटे तक नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे बंद रहा। बुरहानपुर के तीन गांवों को खाली करा लिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। दक्षिणी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिलन हो रहा है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। बरस गया बादल का पानी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 6 जिलों इंदौर, रतलाम, मंदसौर, सीहोर, छिंदवाड़ा और हरदा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।
नर्मदापुरम, बैतूल, गुना और नरसिंहपुर में भारी बारिश हो सकती है। जबकि बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, बड़वानी, अलीराजपुर, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में हल्की बारिश (mp rain) की संभावना जताई गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)