
Video देख दहल गए केंद्रीय मंत्री सिंधिया
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी गुना के राधापुर कॉलोनी निवासी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह भयावह और परेशान करने वाला है। इसमें कोई शक नहीं कि इस हैवानियत की सजा उस शख्स को मिलनी चाहिए। शिवराज जी, कृपया देखिये। इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज को टैग किया। ये भी पढ़ें..बड़ी साजिश का खुलासा- तबाही मचाने की साजिश रच रहा था ISIS, एनआईए ने 15 को पकड़ासिंधिया के द्वीट का सीएम शिवराज ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने लिखा, 'इस भीषण घटना से बहुत व्यथित हूं। न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतना होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गुना : युवक ने बेबी डॉग को उठाकर सड़क पर फेंका, फिर लात से कुचलकर की हत्या, सुभाष कॉलोनी क्षेत्र की घटना, देखें #viralvideo#MPNews #Peoples_Update #Guna #Puppy #Dog pic.twitter.com/dR0jzO6xZe
— (VedYodha) (@vedyodha1) December 9, 2023
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पशु क्रूरता की घटना दिल दहला देने वाली है। कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। ऐसी सभी बर्बरतापूर्ण हरकतें अक्षम्य हैं, इस अपराध के लिए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।This is horrifying and disturbing. There is no doubt that the man should be penalised for this barbarism. @ChouhanShivraj Ji, may please see.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 10, 2023
पूरी घटना कैमरे में हुई कैद
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो शहर की सुभाष कॉलोनी का है। जिस जगह पर घटना हुई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे एक दुकान के सामने बैठा है। इसी बीच दो पिल्ले वहां आ जाते हैं। उनमें से एक उस व्यक्ति तक पहुंचता है। अचानक वह शख्स बच्चे को उठाकर पूरी ताकत से जमीन पर पटक देता है। इतना ही नहीं शख्स पिल्ले को अपने पैरों से भी कुचल देता है।Deeply disturbed by the horrifying incident. Swift and strict action will be taken to ensure justice is served. We unequivocally condemn such acts of barbarism, and the individual responsible will face the consequences. https://t.co/yYdCyKli64
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 10, 2023