प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

MP Elections 2023: आज से शुरू होगा मतदाता सत्यापन, घर-घर जाएंगे बीएलओ

MP Elections 2023: Voter verification will start from today, BLOs will go door to door
voter-list भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में आज (बुधवार) से राज्य में मतदाता सत्यापन का काम शुरू हो जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो इसके लिए राज्य के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 (MP Elections 2023) का कार्य चल रहा है। इसके तहत राज्य के सभी 64 हजार 523 बीएलओ द्वारा 10 दिनों तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जायेगा। यह कार्रवाई 30 सितंबर तक जारी रहेगी। इस अवधि में बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उसका सत्यापन बीएलओ एप के माध्यम से करेंगे। ये भी पढ़ें..कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर कल से दौड़ेगी ट्रेन, सोलन तक होगा... मृत मतदाताओं व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जांच करायी जायेगी। जांच के दौरान यदि कोई मतदाता मृत या डुप्लीकेट पाया जाता है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाने की नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (MP Elections 2023) के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जायेगा। इस अवधि में सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। इस दौरान सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक के माध्यम से भी मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)