मध्य प्रदेश फीचर्ड राजनीति

MP: अमित शाह ने इंदौर में किया चुनावी शंखनाद, कहा- 2024 में सभी सीटों पर खिलेगा कमल

Amit-Shah-MP-Visit
Amit-Shah-MP-Visit इंदौरः एमपी के इंदौर आए बीजेपी के शीर्ष नेता और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनाव अभियान की शुरुआत की। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,''मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने 2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी की झोली वोटों से भर दी और 2003 से 15 महीनों को छोड़कर लगातार राज्य में जीत हासिल की।' बीजेपी ने सरकार बनाई। प्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आज हम मालवा की धरती से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। इंदौर के बाद पूरे प्रदेश में इसी तरह के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। शाह ने कहा, आप सभी यहां से संकल्प लें कि हम कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा करेंगे और 2023 में रिकॉर्ड बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक सीट कम रह गई थी, लेकिन इस बार 2024 में सभी 29 सीटों पर कमल खिलेगा। ये भी पढ़ें..मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पर 2 अगस्त को चर्चा होने के आसार

70 साल तक कांग्रेस ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया

Amit Shah ने कहा कि देश में 70 साल तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं हुआ। भाजपा के सत्ता में आने के बाद गरीबों के लिए किए गए कार्यों के कारण आज भाजपा गरीबों की धड़कन बन गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा बन गए हैं। जब मध्य प्रदेश में कमल नाथ की सरकार थी तो उस सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसानों के नाम नहीं भेजे थे। फिर शिवराज सरकार बनी और 10 दिन में पात्र किसानों की सूची भेज दी गई। आज प्रदेश के 91।90 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। 60.22 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं, 3।6 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। 80 लाख घरों में शौचालय बनाये गये हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार 1.2 करोड़ परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो अनाज दे रही है और शिवराज सरकार इसे उनके घर तक पहुंचा रही है। उज्ज्वला योजना के तहत 11 लाख बहनों को गैस कनेक्शन मिला है और 53 लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए 2.25 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किये गये हैं।

मोदी की सरकार ने 9 सालों में दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया

शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नौ साल में दुनिया में भारत का परचम लहराया है। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। ये नारे नरेंद्र मोदी के लिए नहीं बल्कि मालवा, मध्य प्रदेश और भारत की धरती के लिए लगाए गए हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है। सोनिया-मनमोहन की सरकार के दौरान आलिया, मालिया, जमालिया पाकिस्तान से आते थे और निर्दोष लोगों को गोली मारकर चले जाते थे। उस सरकार को ज़रा भी चिंता नहीं हुई। आपके वोट से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी। लेकिन पाकिस्तान ये भूल गया था कि अब देश में सोनिया-मनमोहन सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, उरी और पुलवामा में आतंकवादियों ने हमारे जवानों पर हमला किया, 15 दिन के अंदर मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर नष्ट कर दिया। कांग्रेस 70 साल तक धारा 370 को अपनी गोद में रखे रही। मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया। उस वक्त कांग्रेस, यूपीए और अन्य पार्टियों ने मिलकर इसका विरोध किया था। क्या ऐसी कांग्रेस को कोई वोट दे सकता है? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)