मध्य प्रदेश

MP Election 2023: मतगणना से पहले कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- वोटों की गिनती पर रहेगी नजर

kamalnath
Kamal Nath taunted BJP MP Election 2023: भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती को लेकर कांग्रेस कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। रविवार को होने वाली मतगणना से पहले शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने अपने कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंटों के साथ बैठक की और उनमें जोश भर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी वोटों की गिनती पर पैनी नजर रखेंगे। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उनके योगदान को याद दिलाया। उन्होंने लिखा कि प्रिय मित्रों, यह उत्साह और आत्मविश्वास का समय है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने पहले शुरू हुई थी और यह कल 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के साथ खत्म हो जाएगी। आपने हर स्तर पर मन, वचन और कर्म से पार्टी और लोकतंत्र की जो सेवा की है वह अतुलनीय है। ये भी पढ़ें..कृषि मंत्री के बयान से भड़के किसान, प्रदर्शन कर फूंका पुतला उन्होंने कहा कि कल हम सभी को इसी एकाग्रता और लगन के साथ मिलकर मतगणना की प्रक्रिया पूरी करनी है। मैं स्वयं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में उपस्थित रहकर मतगणना प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखूंगा तथा आप सभी के निरंतर संपर्क में रहूंगा। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में नया सवेरा होगा. विश्वास रखें कि विजयश्री कांग्रेस को चुनने जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)