Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने सीटों पर ज्यादा फेरबदल नहीं किया है। खासकर दिग्गजों की सीटें सुरक्षित रखी गई हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल (Vikram Mastal) को मैदान में उतारा है। 'रामायण-2' में विक्रम मस्तल ने हनुमान का किरदार निभाया था। विक्रम मस्तान को टीवी सीरियल में हनुमान की भूमिका के लिए जाना जाता है।
विक्रम ने सिद्ध सिमरिया धाम में कांग्रेस की ली थी सदस्यता
दरअसल, रामानंद सागर ने साल 2008 में फिर से रामायण सीरियल का निर्माण किया, जिसमें विक्रम मस्तल पवन पुत्र 'हनुमान' की भूमिका में नजर आए थे। उनका पूरा नाम विक्रम मस्तल शर्मा है, जिन्होंने जुलाई में ही सिद्ध सिमरिया धाम में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मस्तल (Vikram Mastal) कई मौकों पर कमलनाथ की तारीफ कर चुके हैं। राजनीति में आने के अपने फैसले पर विक्रम मस्तल ने कहा था कि हनुमान का काम सेवा करना है और मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं। वहीं, हाल ही में कमलनाथ ने नर्मदा सेवा सेना संगठन बनाया था और विक्रम मस्तल को संगठन का सह प्रभारी भी बनाया गया था। विक्रम मस्तल मूल रूप से मध्य प्रदेश के बुधनी के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें..देश और समाज के विकास के लिए सभी वर्गों का संयुक्त प्रयास जरूरी: भागवत
20 सालों से बुधनी सीट पर भाजपा का कब्जा
बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं। कांग्रेस 20 साल से यह सीट नहीं जीत पाई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां से 1990, 2006, 2008, 2013 और 2018 में विधायक बने। वहीं, 2003 में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह यहां से विधायक बने थे। इस बार कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ विक्रम मस्तल शर्मा को टिकट दिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)